रांची न्यूज डेस्क: रनिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। रविवार की देर रात सात जंगली हाथियों के झुंड ने तालडा गांव में हमला कर लगभग तीस खेतों की धान फसल को रौंद डाला, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले ही अतिवृष्टि के कारण फसलें बर्बाद हो चुकी थीं, और अब हाथियों के हमले से उनकी सालभर की मेहनत और आमदनी पर संकट पैदा हो गया है। प्रभावित किसानों में सुशान्ति डाहंगा, गाब्रिएल डाहंगा, मेरी डाहंगा, अनाथाशिया डाहंगा सहित कई अन्य शामिल हैं।
घटना के बाद पूरे गांव में भय और निराशा का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार और वन विभाग स्थिति से अनजान हैं और अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। किसानों का कहना है कि यदि हाथियों के उत्पात को रोकने और फसल क्षति का मुआवजा जल्द नहीं दिया गया, तो उनकी जीविका पर गंभीर संकट उत्पन्न हो जाएगा।