रांची न्यूज डेस्क: रांची में इन दिनों एक नया साइबर फ्रॉड सामने आया है, जिसमें लोगों को वाटर पाइपलाइन डिस्कनेक्शन का फर्जी मैसेज भेजा जा रहा है। मैसेज में लिखा गया है कि रांची नगर निगम आज रात 9:30 बजे आपका पानी कनेक्शन काट देगा क्योंकि आपने बिल जमा नहीं किया है। साथ ही एक मोबाइल नंबर भी दिया जा रहा है, जिस पर कॉल करके कुछ लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने सतर्कता दिखाई और धोखा खाने से बच गए।
गोंदा थाना क्षेत्र के चंदवे के रहने वाले अशोक कुमार से ऐसे ही एक मैसेज के जरिए 2.27 लाख रुपये की ठगी की गई। इसी तरह कांके रोड के 71 वर्षीय राजीव गर्ग से भी 4.68 लाख की ठगी कर ली गई। दोनों ही मामलों में रांची साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यानी, साइबर ठगों ने "पानी कनेक्शन कटने" के बहाने से लाखों रुपये उड़ा लिए हैं।
रांची नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने इस फर्जीवाड़े को गंभीरता से लिया है। निगम ने कहा है कि किसी भी अनजान लिंक या फाइल को न खोलें और ऐसी कोई सेवा बंद होने की सूचना आए तो पहले निगम के टोल फ्री नंबर 1800-570-1235 पर जानकारी लें। वहीं, पुलिस ने अपील की है कि ऐसे किसी भी मैसेज पर आंख मूंदकर विश्वास न करें, बल्कि इसकी रिपोर्ट तुरंत नजदीकी थाने या साइबर सेल में करें।
सरकारी योजनाओं और सेवाओं के नाम पर ठगी का ये कोई पहला मामला नहीं है। लेकिन इस बार ठगों ने आम जनता के लिए जरूरी सेवा – पानी कनेक्शन – को निशाना बनाया है। ऐसे में जरूरी है कि लोग खुद सतर्क रहें और ऐसे किसी भी कॉल, मैसेज या लिंक पर सोच-समझकर ही प्रतिक्रिया दें।