रांची न्यूज डेस्क: रांची के नामकुम स्थित सैन्य छावनी मैदान में 19 और 20 अप्रैल को सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम का एयर शो आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर रांची जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए हैं। उपायुक्त कार्यालय से आदेश जारी हुआ है, जिसमें बताया गया है कि इन दो दिनों में कार्यक्रम स्थल के आसपास की कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। रांची ट्रैफिक एसपी डॉ. कैलाश करमाली ने बताया कि आम नागरिकों को नामकुम की ओर आने के लिए रिंग रोड का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
एयर शो के दौरान स्कूल बसों और वीवीआईपी वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ये वाहन खरसीदाग रिंग रोड से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे। वहीं, आम यात्री वाहनों, ऑटो और ई-रिक्शा की आवाजाही पर सदाबहार चौक, कुसई चौक, घाघरा रोड और रामपुर चौक के आसपास प्रतिबंध रहेगा। इन प्रतिबंधों का उद्देश्य ट्रैफिक को नियंत्रित रखना और शो के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
इसके अलावा, खादगढ़ा बस स्टैंड से सिमडेगा, गुमला और खूंटी की ओर जाने वाली बसें भी टाटीसिलवे होते हुए रिंग रोड से भेजी जाएंगी। तुपुदाना रिंग रोड से रामपुर रिंग रोड की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। आयोजन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है।