रांची न्यूज डेस्क: गर्मी की छुट्टियों और त्योहारों के चलते यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसी क्रम में रांची रेलवे स्टेशन से मदार जंक्शन (जयपुर के पास) के लिए एक और समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है। इससे पहले दिल्ली के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी है। नई ट्रेन 09619/09620 रांची–मदार समर स्पेशल के रूप में चलाई जाएगी।
ट्रेन संख्या 09619 मदार–रांची स्पेशल 6 अप्रैल से 29 जून तक हर रविवार मदार जंक्शन से रवाना होगी। यह दोपहर 1:50 बजे मदार से चलेगी और जयपुर, सवाई माधोपुर, गुना, सागर, कटनी, चौपन, डाल्टनगंज, लोहरदगा होते हुए सोमवार रात 9:25 बजे रांची पहुंचेगी। यह ट्रेन कुल 13 फेरे लगाएगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 09620 रांची–मदार जंक्शन स्पेशल हर सोमवार को 7 अप्रैल से 30 जून तक चलाई जाएगी। रांची से यह ट्रेन रात 11:55 बजे रवाना होगी और लोहरदगा, डाल्टनगंज, चौपन, कटनी, सागर, गुना, जयपुर होते हुए बुधवार सुबह 9 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी। इस रूट पर भी कुल 13 ट्रिप्स तय की गई हैं।
इस नई सुविधा से राजस्थान और झारखंड के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के मद्देनज़र यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर उठाया गया है। रेलवे प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और टिकटों की बुकिंग समय पर कर लें।