रांची न्यूज डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल में मरीजों के लिए इलाज का अनुभव अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और तकनीक से भरपूर हो गया है। पहले जहां ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए घंटों लंबी कतारों में खड़ा रहना आम बात थी, अब वही प्रक्रिया महज कुछ सेकेंड्स में पूरी हो रही है। इस बदलाव की वजह है एक नया डिजिटल सिस्टम, जिसमें मरीजों को केवल एक QR कोड स्कैन करना होता है।
रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास लगाए गए इस डिजिटल बोर्ड में QR स्कैनर की सुविधा दी गई है। मरीजों को अपने मोबाइल पर Dreifcase ऐप डाउनलोड कर उसमें नाम, जन्मतिथि और ब्लड ग्रुप जैसी बुनियादी जानकारी भरनी होती है। इसके बाद हर बार अस्पताल आने पर बस QR कोड स्कैन करें, OTP डालें और टोकन नंबर लेकर सीधे काउंटर से पर्ची लें। अब मैनुअल डिटेल्स देने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
अस्पताल आने वाले मरीज इस नई सुविधा से काफी खुश नजर आ रहे हैं। शशि कुमार बताते हैं, “अब ना लाइन की टेंशन है, ना धूप में खड़े रहने की परेशानी। मिनटों में रजिस्ट्रेशन हो जाता है।” वहीं एक अन्य मरीज सुदीप कहते हैं, “पहले बहस और धक्का-मुक्की होती थी, अब सिस्टम एकदम झकास है – बस फोन निकालो, स्कैन करो और डॉक्टर से मिलो।”