रांची न्यूज डेस्क: रांची में 16 और 17 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से अलबर्ट एक्का चौक पर इस उत्सव को मनाने के लिए नाट्य और झांकी प्रतियोगिता का मंच बनाया जाएगा। आयोजन से पहले भूमि पूजन होगा, जिसमें समिति के पदाधिकारी और अन्य लोग उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही दही-हांडी का प्रारूप भी आयोजन स्थल पर टांगा जाएगा।
16 अगस्त को दोपहर 3 बजे बाल गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जो 5 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए है। वहीं, 17 अगस्त की शाम 4 बजे दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता के साथ भजन संध्या और नृत्य नाट्य मंचन भी रखा गया है। यह उत्सव भक्तिमय माहौल में होगा और लोगों को मनोरंजन का अच्छा मौका देगा।
मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत और संजय पोद्दार ने गोविंदाओं की टीम और झांकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से अपील की है कि वे 15 अगस्त से पहले मेन रोड, केडिया साइकिल और चुटिया के सतीश सिन्हा से फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन करवा लें। समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है।