रांची न्यूज डेस्क: जिला प्रशासन ने गुरुवार से कांके डैम के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान हेसल मौजा में 12 अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। अभियान का नेतृत्व सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने किया, जबकि अंचलाधिकारी घनश्याम कुमार और कार्यपालक दंडाधिकारी जफर हसनात सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। सभी अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस भेजा गया था। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि रांची के सभी डैमों के आसपास किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए जाएंगे और इसके बाद डैमों का सीमांकन कर घेराबंदी की जाएगी।
यह अभियान झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में चलाया जा रहा है। कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार को निर्देश दिया है कि सभी जल स्त्रोतों, डैमों, नदियों और जलाशयों से अतिक्रमण हटाया जाए।
हाईकोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि डैमों का सीमांकन किया जाए और उनके आसपास घेराबंदी की जाए। इसके अलावा, किसी भी स्थिति में डैम और जलाशयों के कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।
कोर्ट ने कार्रवाई करने और सरकार को कार्रवाई की सूचना देने का भी निर्देश दिया है, ताकि जल संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।