रांची न्यूज डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद रांची एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। मंगलवार रात 10:30 बजे के करीब एयरपोर्ट का आगमन मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया, जहां लगे गेट पर ताला भी लगाया गया था। वहीं रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम भी सतर्क मोड में नजर आई। रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से गहन पूछताछ की गई और फुटपाथ पर मौजूद लोगों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी गई।
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की प्रक्रिया और सख्त कर दी गई है। हर यात्री के सामान की स्क्रीनिंग मशीन से जांच की जा रही थी, जिसमें थैले, बैग और सूटकेस तक शामिल थे। स्टेशन परिसर में जीआरपी और आरपीएफ की टीम हर यात्री पर नजर बनाए हुए थी। वहीं, एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के बाहर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड और सीआईएसएफ के हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है। मंगलवार रात को अंतिम उड़ान रांची से कोलकाता के लिए 9:15 बजे रवाना हुई, जिसके बाद विमानों की आवाजाही बंद हो गई।
एयरपोर्ट की बाहरी दीवारों पर लगे टावरों से सीआईएसएफ जवानों ने पूरे इलाके की निगरानी की, हालांकि एयरपोर्ट तक जाने वाली सड़कों पर राज्य पुलिस की गश्ती नहीं देखी गई। वहीं, रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि बुधवार को नई गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा। फिलहाल, रांची में हर संवेदनशील स्थान पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।