रांची न्यूज डेस्क: रामनवमी के शुभ अवसर पर श्री रामनवमी शृंगार समिति की ओर से महावीर चौक में आयोजित भव्य झांकी प्रतियोगिता के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग मंडलों ने अपनी रचनात्मकता और धार्मिक भक्ति के साथ झांकियों का शानदार प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडली के अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि इस बार कार्ट सराय रोड से श्री महावीर शृंगार समिति को पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
पंच मंदिर हरमू से श्री महावीर मंडल शृंगार समिति द्वारा प्रस्तुत झांकी को दूसरा स्थान मिला, जबकि श्रीराम शृंगार समिति कार्ट सराय रोड की झांकी तीसरे स्थान पर रही। रातू रोड के शास्त्री चौक मधुकम से श्री महावीर मंडल की झांकी को चौथा पुरस्कार मिला, साथ ही इसे ‘श्रेष्ठ सज्जा’ का पुरस्कार भी दिया गया। पांचवें स्थान पर श्रीरामनवमी शृंगार समिति किशोरगंज की झांकी रही।
इस वर्ष समिति की ओर से झांकी प्रतियोगिता में नई परंपराओं की शुरुआत की गई। ‘श्रेष्ठ प्रदर्शन’ का विशेष पुरस्कार प्रगति मंडल लेक रोड को दिया गया। वहीं ‘श्रेष्ठ प्रस्तुति’ के लिए श्री महावीर मंडल राम सेना डैम साइड को सम्मानित किया गया। ‘श्रेष्ठ कला प्रदर्शन’ का पुरस्कार बिहार युवक संघ जालान रोड को मिला और ‘श्रेष्ठ प्रतिमा’ श्रेणी में भी एक विशेष सम्मान दिया गया।
निर्णायक मंडली में संयोजक शंकर सिन्हा, मुन्ना शर्मा, राकेश वर्मा, अध्यक्ष आतिश यादव और मंत्री मयंक गिरि शामिल थे। पूरी प्रतियोगिता भक्तिभाव और उत्साह के माहौल में संपन्न हुई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और सभी झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।