रांची न्यूज डेस्क: झारखंड में शनिवार से शुरू हो रहे चार दिवसीय छठ महापर्व की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शुक्रवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को बाकी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। चार दिवसीय महापर्व शनिवार को ‘नहाय खाय’ के साथ शुरू होगा, 26 अक्टूबर को ‘खरना’, 27 अक्टूबर को ‘संध्या अर्घ्य’ और 28 अक्टूबर को ‘उषा अर्घ्य’ के साथ समापन होगा।
मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि छठी मैया की पूजा लोक आस्था, पवित्रता और अनुशासन का प्रतीक है और उनका आशीर्वाद सभी झारखंडवासियों पर हमेशा बना रहे।
सोनू ने आगे कहा कि यह त्योहार सामाजिक सद्भाव और जनभागीदारी का प्रतीक है। उनका कहना है कि सरकार का उद्देश्य है कि हर श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के आस्था और भक्ति के साथ पूजा कर सके। रांची नगर निगम के आयुक्त सुशांत गौरव ने बताया कि नगर निकाय ने 73 छठ घाट और 50 अस्थायी घाट तैयार किए हैं, ताकि 27 अक्टूबर की शाम को व्रतधारी श्रद्धालु डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित कर सकें।
सुशांत गौरव ने बताया कि घाटों की सफाई, सीढ़ियों की मरम्मत और रंगाई का काम अंतिम चरण में है। प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है और आपातकालीन बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की कि घाटों पर सफाई बनाए रखें और आयोजन को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाएं।