रांची न्यूज डेस्क: रांची और पलामू में अगले कुछ घंटों में मौसम अचानक बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और गरज-चमक के आसार हैं। रांची के लिए ऑरेंज अलर्ट और पलामू के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जबकि वज्रपात का खतरा भी बना हुआ है।
राजधानी रांची में पहले से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और गरज की आवाज सुनाई दे रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन घंटों में यहां तेज बारिश शुरू हो सकती है। वहीं, पलामू के कुछ इलाकों में भी इसी तरह की मौसम की मार पड़ने वाली है, जहां तेज हवाएं और बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
आईएमडी ने 9 अगस्त तक के लिए चेतावनी जारी की है। इस दौरान रांची-पलामू समेत कई इलाकों में लगातार तेज हवाएं, गरज और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। वज्रपात का खतरा भी रहेगा, इसलिए खेतों और खुले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने कहा है कि घर के अंदर रहना सबसे सुरक्षित है और मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग गरज-चमक के समय न करें। इससे बिजली गिरने के खतरे को कम किया जा सकता है।