रांची न्यूज डेस्क: रांची के कटहल मोड़ स्थित चाला टोली रोड नंबर-2 में मंगलवार रात एक अजीब नजारा देखने को मिला। किरायेदार पलंबर गुड्डू अंसारी ने अपने आंगन में एक बाघ जैसा जानवर देखा, जिसे घर की सीसीटीवी कैमरा में भी कैद किया गया। वीडियो में जानवर घर की चहारदीवारी के भीतर घूमते नजर आया। गुड्डू ने तुरंत अपने पड़ोसी रमेश कच्छप को सूचित किया, जिन्होंने मोहल्ले के अन्य लोगों और नगड़ी पुलिस को जानकारी दी। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इसे बाघ समझ लिया और इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।
पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम को भी अलर्ट किया। सादे वेश में अधिकारी टार्च लेकर इलाके में खोजबीन में जुट गए। देर रात तक सर्च अभियान जारी रहा, लेकिन कहीं भी बाघ होने के कोई सबूत नहीं मिले।
जांच के बाद रांची वन प्रमंडल पदाधिकारी श्रीकांत वर्मा ने साफ किया कि वायरल वीडियो में दिख रहा जानवर बाघ नहीं बल्कि जंगली बिल्ली है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों में न आएं और घबराएं नहीं। वन विभाग ने बताया कि जंगल की सीमाओं के पास इस तरह की जंगली बिल्लियां अक्सर दिखाई देती हैं।