रांची न्यूज डेस्क: राजधानी के अपर बाजार स्थित महावीर चौक के शर्मा टॉवर में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग सबसे पहले टॉवर के पहले माले पर देखी गई और धीरे-धीरे पूरी इमारत में फैल गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसे में कोई घायल हुआ है या नहीं। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।