रांची न्यूज डेस्क: रांची में पहली बार हो रहे एयर शो को लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिहाज़ से बड़ा बदलाव किया गया है। 20 अप्रैल को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इस दौरान सिर्फ कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन और आकस्मिक सेवाओं को छूट मिलेगी, जबकि अन्य सभी वाहनों के रूट बदल दिए गए हैं। चूंकि इस आयोजन में कई वीआईपी शामिल हो रहे हैं, ऐसे में ट्रैफिक को लेकर विशेष सख्ती बरती जा रही है।
ट्रैफिक विभाग के निर्देशों के अनुसार, कुसई चौक से लेकर सदाबहार चौक तक भारी मालवाहक वाहन और सवारी बसों की एंट्री पर रोक रहेगी। इसके अलावा, सदाबहार चौक से खरसीदाग ओपी तक सभी बड़े और छोटे वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। एयरपोर्ट रोड से कुटियातू चौक जाने वाले मार्ग पर भी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। रामपुर चौक से नामकुम होते हुए एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी वाहन बंद रहेंगे। वहीं, खादगढ़ा से खूंटी, सिमडेगा और गुमला की ओर जाने वाली बसों को दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे के रास्ते रिंग रोड की ओर डायवर्ट किया गया है।
कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी और हल्के दोनों तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। हालांकि, स्कूली बच्चों को लेकर आने वाली बसों को रिंग रोड के जरिए स्थल तक आने की अनुमति होगी। लोगों को सलाह दी गई है कि वे रिंग रोड से जुड़ने वाली वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करें। वीआईपी और अधिकारी वर्ग के वाहन घाघरा रोड और सदाबहार चौक से होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। आम लोगों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।