रांची न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश की पुरुष और महिला थ्रोबॉल टीमें राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने रांची के लिए रवाना हो गई हैं। हिमाचल थ्रोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव अमन शर्मा के नेतृत्व में टीमें वीरवार को ऊना रेलवे स्टेशन से रवाना हुईं। 16 से 18 अगस्त तक थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित होगी, जिसमें देशभर की टीमें हिस्सा लेंगी।
रवाना होने से पहले समाजसेवी जगदीश सहोता ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। अमन शर्मा ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और प्रदर्शन के आधार पर टीम बनाई गई। इसमें अनुभवी और नए खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण शामिल है, ताकि टीम राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके।
पुरुष टीम में अनिकेत, कीर्ति लाल, कार्तिक, वरुण, भार्गव, समीर, रजत, आर्यन, क्रिश, अफिल, तनुश, रुद्रांश, रुद्राक्ष, आदर्श, शुभम शामिल हैं। वहीं महिला टीम में शताक्षी, नितिका, शुभिक्षा, अंशी, साक्षी, उमा, अंजली, प्रियंका, निशा, शारदा, निष्ठा को चयनित किया गया है।
अमन शर्मा ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि टीम हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए पूरी तैयारी के साथ मुकाबलों में उतरेगी। यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रदेश के खेल और युवा प्रतिभाओं को नई ऊंचाई देने का अवसर है।