रांची न्यूज डेस्क: रामनवमी को लेकर रांची शहर और ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 12 डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर, 300 दरोगा और करीब 3500 जवान तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में खास निगरानी रखी जा रही है और सभी धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
शहर के 20 थाना क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है और 25 से अधिक प्वाइंट्स पर जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने खुद जुलूस रूट और मंदिरों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 400 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे शहर की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसके लिए कंट्रोल रूम में अलग टीम तैनात की गई है।
40 लोकेशनों पर क्यूआरटी (QRT) और दो सीआरपीएफ कंपनियां भी तैनात की गई हैं। भड़काऊ गाने और आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट पर सख्त पाबंदी है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आम जनता से ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।