रांची न्यूज डेस्क: राउरकेला-रांची मुख्य रेल मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। यह हादसा बानो और कनरवां रेलवे स्टेशन के बीच सुबह करीब 10 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बंडामुंडा से हटिया की ओर जा रही इस मालगाड़ी की लगभग दस बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें से कुछ पलट भी गईं। हादसे के बाद ट्रेनों के कलपुर्जे और लोहे के टुकड़े पटरी पर बिखर गए, जिससे पूरा रेल ट्रैक बाधित हो गया।
रेल हादसे के बाद राउरकेला-रांची रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। गोरखपुर से संबलपुर जा रही मौर्य एक्सप्रेस को कनरवां स्टेशन पर रोक दिया गया। राहत एवं मरम्मत कार्य के लिए हटिया और बंडामुंडा से रेलवे की टीमों को मौके पर भेजा गया है। फिलहाल पटरी से गिरी बोगियों को हटाने का काम तेजी से जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही रांची रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी और इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई। राहत कार्यों में रेलवे के कई कर्मचारी जुटे हैं। फिलहाल हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन ट्रैक पर बिखरे माल और डिब्बों के कारण परिचालन बुरी तरह प्रभावित है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के सही कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ज्वाइंट लाइन पर किसी तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन बेपटरी हुई। फिलहाल राहत दल हालात को सामान्य करने में जुटा है, ताकि जल्द से जल्द रेल सेवाएं बहाल की जा सकें।