रांची न्यूज डेस्क: रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर 10 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से लायन्स क्लब ऑफ रांची ग्लोबल की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में आम लोगों की आंखों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की जाएगी।
शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों की पहचान कर उनका ऑपरेशन कराया जाएगा और जरूरत के अनुसार आंखों में लेंस भी लगाया जाएगा। यह सर्जरी और मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था बूटी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में पूरी तरह नि:शुल्क की जाएगी।
लायन्स क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा, विजय जैन और शैलेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर की तैयारी जोरों पर है और टीम इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी है। इसका उद्देश्य ज़रूरतमंदों तक नेत्र चिकित्सा की सुविधाएं पहुंचाना है ताकि उन्हें समय पर इलाज मिल सके।