वाराणसी न्यूज डेस्क: वाराणसी में एक डंपर ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक पर सवार एक महिला, एक पुरुष और एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गांववालों ने रिंग रोड पर जाम लगा दिया। यह हादसा जंसा थानाक्षेत्र के गंजारी स्टेडियम के नजदीक हुआ।
राजातालाब से हरहुआ की ओर जा रही स्पलेंडर बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए। डंपर ने उन्हें रौंदते हुए वहां से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राजातालाब-हरहुआ रिंग रोड पर जाम लगा दिया।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची एम्बुलेंस को शव ले जाने से रोक दिया और पुलिस के सामने उसे खदेड़ दिया। फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।