रांची न्यूज डेस्क: रांची-टाटा रोड पर बड़ा हादसा, डीजल टैंकर पलटने से लगी भीषण आग
रांची-टाटा रोड पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब डीजल लदा एक टैंकर (एनएल 01एए 9573) अनियंत्रित होकर रायशा मोड़ के पास पलट गया। बताया जा रहा है कि टैंकर का अगला पहिया डिवाइडर से टकराने के बाद वाहन फिसलता हुआ करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया। इसी दौरान टैंकर से उठी चिंगारी ने डीजल में आग भड़का दी, जिससे पूरा टैंकर धू-धू कर जल उठा। आग इतनी भयावह थी कि चार घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे राहत और बचाव कार्य में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों को बुलाया गया, लेकिन टैंकर में भरा सारा डीजल जलने के बाद ही आग पूरी तरह बुझ सकी। प्रशासन ने एक लेन पर यातायात बहाल कर दिया, लेकिन पुलिस ने बताया कि टैंकर हटाए जाने के बाद ही दोनों लेन पूरी तरह से चालू हो सकेंगी। इस घटना को लेकर अब तक टैंकर मालिक की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
स्थानीय समाजसेवी और पूर्व मुखिया महादेव मुंडा के अनुसार, टैंकर काफी तेज गति में था और सड़क पर ढलान होने के कारण हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि टैंकर पलटते ही वे अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और चालक व खलासी को बाहर निकाला, जो हादसे में घायल हो गए थे। उन्हें सुरक्षित सड़क के दूसरी ओर ले जाया गया, लेकिन तभी फैलते डीजल ने आग पकड़ ली और टैंकर जलने लगा। इसी बीच चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।