वाराणसी न्यूज़ डेस्क: पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन पर अब यात्रियों को क्यूआर कोड स्कैन करके टिकट मिल सकेगा। इससे आरक्षण और जनरल टिकट बिना नकद के मिल जाएंगे। यूटीएस और पीआरएस टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू हो गई है। सिटी स्टेशन समेत 12 और स्टेशनों पर यह सुविधा जल्द शुरू होगी।
वाराणसी मंडल को 163 क्यूआर डिवाइस मिले हैं। इनमें से 105 काउंटरों पर डिवाइस लग चुकी हैं और 58 पर लगाई जा रही हैं। अब वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर 78 यूटीएस, 9 पीआरएस, और 18 यूटीएस-सह-पीआरएस काउंटरों पर क्यूआर कोड से डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।
डीआरएम वीके श्रीवास्तव ने कहा कि क्यूआर डिवाइस लगने से यात्रियों को नकद और छोटे पैसों की समस्या नहीं होगी। इससे टिकट जारी करने का समय भी कम होगा और पारदर्शिता बढ़ेगी। पहले डिजिटल भुगतान केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए था, लेकिन अब क्यूआर डिवाइस के जरिए यूटीएस और पीआरएस काउंटरों पर भी टिकट बुकिंग के लिए डिजिटल भुगतान की सुविधा मिल गई है।
खबर के मुताबिक, वाराणसी मंडल के अन्य स्टेशनों जैसे वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, मऊ, आजमगढ़, बलिया, सिवान, मैरवां, कप्तानगंज, बेल्थरा रोड, सलेमपुर, भटनी, सुरेमनपुर, और थावे पर भी जल्दी क्यूआर डिवाइस की सुविधा मिलने वाली है।