रांची न्यूज डेस्क: रांची के नामी निजी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र 2026–27 की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नवंबर के पहले सप्ताह से कई प्रमुख स्कूलों ने आवेदन फॉर्म जारी कर दिए हैं, जबकि कुछ संस्थान दिसंबर की शुरुआत में प्रक्रिया शुरू करेंगे। इस बार अभिभावकों के लिए राहत की बात यह है कि फॉर्म भरने की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध है। हालांकि, कुछ स्कूलों में ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद दस्तावेज़ों की हार्ड कॉपी स्कूल काउंटर पर जमा करनी होगी।
इस बार एडमिशन ‘फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व’ के आधार पर किए जाएंगे। यानी जो पहले आवेदन करेगा, उसकी प्राथमिकता पहले तय होगी। कक्षा 1 से 9 तक के प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होंगे, जबकि केजी-1 और केजी-2 में बच्चों का चयन काउंसलिंग या इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। काउंसलिंग में बच्चों की सहजता, सामाजिक व्यवहार और बुनियादी समझ का आकलन किया जाएगा।
अभिभावकों के लिए यह महीना काफी व्यस्त रहेगा, क्योंकि उन्हें स्कूल का चयन करने के साथ-साथ सभी जरूरी दस्तावेज भी समय पर तैयार रखने होंगे। अधिकांश स्कूलों में आवेदन की आखिरी तारीख दिसंबर के अंत तक तय की गई है। स्कूलों ने फॉर्म भरने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं और अभिभावकों को सलाह दी है कि वे समय-समय पर स्कूल की वेबसाइट चेक करते रहें ताकि फॉर्म, परीक्षा की तारीख और अन्य जानकारी समय पर मिल सके। आवश्यक दस्तावेजों में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और बच्चे व माता-पिता की पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं।
बड़ी कक्षाओं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे। विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि बच्चे अभी से तैयारी शुरू करें। वहीं छोटे बच्चों के लिए काउंसलिंग की प्रैक्टिस जरूरी है ताकि वे इंटरव्यू के दौरान सहज रहें। इसके अलावा शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत निजी स्कूलों में 25% सीटें वंचित वर्गों के लिए आरक्षित हैं। जिन परिवारों की वार्षिक आय ₹72,000 से कम है, वे इन सीटों पर आवेदन कर सकते हैं। पिछले सत्र में 120 से ज्यादा स्कूलों में RTE के तहत नामांकन हुए थे, और इस बार भी बड़ी संख्या में आवेदन की संभावना है।