रांची न्यूज डेस्क: रांची में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 31 जुलाई और 1 अगस्त के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने बड़े पैमाने पर यातायात में बदलाव किया है। ट्रैफिक एसपी ने खासतौर पर एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों से अपील की है कि जिनकी फ्लाइट शाम 5 से 6:30 बजे के बीच है, वे शाम 4:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। इन दो दिनों के लिए शहर में भारी वाहनों और छोटे मालवाहकों के प्रवेश पर भी समय-समय पर रोक लगाई जाएगी।
बुधवार 31 जुलाई को सुबह 8 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। वहीं, दोपहर 3 से रात 8 बजे तक छोटे मालवाहकों को भी शहर में घुसने की इजाजत नहीं होगी। शाम 4 से 7 बजे तक कांके, रातू, कटहल मोड़ आदि जाने वाले वाहन रिंग रोड होकर ही गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। राष्ट्रपति के काफिले के मार्ग—एयरपोर्ट से राजभवन तक के 200 मीटर दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बलून पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
1 अगस्त को भी यातायात पर कई पाबंदियां लागू रहेंगी। सुबह 6 से रात 10 बजे तक भारी वाहन शहर में नहीं आ सकेंगे। सुबह 7 से 11 बजे तक छोटे मालवाहकों पर रोक और सुबह 8 से 10 बजे तक हॉट लिप्स चौक से अरगोड़ा चौक के बीच ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि 31 जुलाई और 1 अगस्त को शाम 4 से 7 बजे के बीच एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक और राजभवन के आसपास की सड़कों का कम से कम उपयोग करें।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने इस दो दिवसीय दौरे के तहत गुरुवार को पहले देवघर जाएंगी और एम्स के कार्यक्रम में शामिल होंगी। शाम करीब 6 बजे वह रांची पहुंचकर सड़क मार्ग से राजभवन जाएंगी और वहीं रात्रि विश्राम करेंगी। अगले दिन वह बंगाल के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद धनबाद स्थित आईएसएम जाएंगी। जिला प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं की पूरी तैयारियां कर ली हैं।