रांची न्यूज डेस्क: राजधानी रांची के खेलगांव में इन दिनों खेलों का जोश चरम पर है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का 40 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें देशभर से चुने गए 44 युवा खिलाड़ी—22 बालक और 22 बालिकाएं—भारत की अंडर-15 टीम के रूप में हिस्सा ले रहे हैं। यह सभी खिलाड़ी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में चीन में होने वाली इंटरनेशनल SGFI (School Games Federation of India) प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं।
इस विशेष शिविर में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महाराष्ट्र, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों से आए इन खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाई है। सुबह-शाम के सत्रों में फिटनेस, तकनीकी, और रणनीतिक अभ्यास कराया जा रहा है।
शिविर की देखरेख अनुभवी अंतरराष्ट्रीय कोचों की टीम कर रही है। मुख्य कोच पुणे से आए हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के साथ पहले भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में काम किया है। वहीं, राजस्थान से वरिष्ठ कोच और बालिकाओं के लिए महिला प्रशिक्षकों को भी जोड़ा गया है ताकि उन्हें तकनीकी के साथ-साथ मानसिक मजबूती भी मिल सके।
शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने कहा कि रांची में यह शिविर आयोजित होना झारखंड के लिए गर्व की बात है। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को भी बड़े स्तर पर सीखने और अनुभव साझा करने का मौका मिलेगा। इस प्रशिक्षण से खिलाड़ियों में अनुशासन, टीम भावना और खेल कौशल को मजबूती मिलेगी। चीन में होने वाली प्रतियोगिता न केवल देश के खेल भविष्य की दिशा तय करेगी बल्कि झारखंड के लिए भी एक बड़ा गौरव बनेगी।