रांची न्यूज डेस्क: रांची के पिस्का मोड़ की 9 साल की कायरा मिश्रा ने समाज के सामने एक अनोखी मिसाल कायम की है। पिछले कई सालों से वह रक्षाबंधन के दिन बेजुबान जानवरों को रक्षासूत्र बांधती आ रही हैं। कायरा के पिता कमलेश कुमार मिश्रा पत्रकार हैं और मां पूजा मिश्रा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर। बचपन से ही कायरा ने अपने परिवार को चोटिल और बेसहारा जानवरों की देखभाल करते देखा है।
कायरा के घर में इस समय लगभग 10 जानवर हैं, जिन्हें परिवार ने रेस्क्यू कर अपने साथ रखा है। कायरा का मानना है कि “रक्षाबंधन पर भाई हमारी रक्षा करते हैं, लेकिन बेजुबान जानवरों की रक्षा कौन करेगा?” इसी सोच से वह और उनका परिवार हर साल इन जानवरों को रक्षासूत्र बांधते हैं और उनका जीवनभर ख्याल रखते हैं।
कायरा का यह कदम समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो हमें यह सिखाता है कि इंसानों के साथ-साथ जानवरों की भी देखभाल और रक्षा जरूरी है। उनकी मां पूजा मिश्रा कहती हैं कि उन्होंने अपनी बेटी को हमेशा यह संस्कार दिए हैं कि अपनों के साथ-साथ बेजुबानों की भी रक्षा करनी चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए। वे कहती हैं, “मुझे गर्व है कि मेरी बेटी ने इन मूल्यों को दिल से अपनाया है।”