रांची न्यूज डेस्क: इस बार दुर्गोत्सव में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। बीते सालों की घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार खास इंतजाम किए गए हैं। रात के समय गली-मुहल्लों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और तुरंत कार्रवाई करने के लिए 20 बाइक दस्ते तैनात किए गए हैं। इन दस्तों का मकसद लोगों के घरों के लिए सुरक्षा कवच बनना है। पुलिस ने एक हजार से ज्यादा लोगों की सूची भी बनाई है, जिन पर निवारक कार्रवाई की जाएगी।
हर बाइक दस्ते में एएसआई स्तर के दो पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। यानी कुल 40 जवान रात में शहर की गलियों, सड़कों और सुनसान जगहों पर गश्त करेंगे। पूजा पंडालों के आसपास भीड़भाड़ में ये टीम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगी और यातायात व्यवस्था में मदद करेगी। यदि ड्यूटी के दौरान कोई लापरवाही सामने आई तो संबंधित पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई होगी।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे कपड़ों में भी पुलिस जवान तैनात रहेंगे। ये जवान असामाजिक तत्वों और मनचलों पर नजर रखेंगे। खासकर महिलाओं के साथ छेड़खानी या बदसलूकी करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी और उन्हें थाने ले जाकर सख्त कदम उठाए जाएंगे। एसएसपी ने साफ कहा है कि ऐसी हरकत करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
पूरे शहर पर नजर रखने के लिए दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं—एक स्मार्ट सिटी में और दूसरा कचहरी रोड पर। करीब 200 जवान इन कंट्रोल रूम से निगरानी करेंगे। एक डीएसपी और दो थानेदार लगातार अपडेट एसएसपी को देंगे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी खास नजर रखी जाएगी। अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी।