रांची न्यूज डेस्क: रांची के समाहरणालय कक्ष में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां पेंशन दरबार-सह-सेवानिवृत्ति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने की। इस मौके पर जिले के 10 सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके योगदान के सम्मान में मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन केवल सेवानिवृत्ति का नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और शिक्षा के प्रति भावनाओं का उत्सव है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज की नींव है और शिक्षकों ने इसे मजबूत करने में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी।
कार्यक्रम में उपायुक्त ने शिक्षकों से आग्रह किया कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे समाज से जुड़े रहें और अपने अनुभवों से नई पीढ़ी को मार्गदर्शन देते रहें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का अनुभव समाज की अमूल्य पूंजी है।
इस मौके पर सम्मानित शिक्षकों में अलका रानी देमता, अमृता सहाय, निर्मला एक्का, जेएसपीडी मिंज, मुक्ता कुमारी एक्का, सुरेन्द्र बारला, सलोमी एक्का, सरोजनी एक्का, प्रभा कुजूर और फुलकेरिया भवरा शामिल थीं। सभी ने अपने शिक्षण काल की यादें साझा कीं और इस सम्मान के लिए प्रशासन का आभार जताया।