रांची न्यूज डेस्क: रांची से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना गोंदा थाना क्षेत्र के मिसिरगोंदा स्थित लोहरा कोचा की है। मृतका का नाम राहिल कच्छप है और आरोपी उसका पति शिबू कच्छप है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था और शुक्रवार देर रात झगड़े के दौरान मामला हत्या तक पहुंच गया।
घटना के बाद आरोपी शिबू अपनी ही बस्ती में छिपा रहा। शनिवार सुबह जब लोगों को राहिल की मौत की जानकारी मिली, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी संजीव बेसरा और गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो जल्द ही साफ हो गया कि हत्या शिबू ने ही की है। थोड़ी देर की तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी को बस्ती से ही दबोच लिया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि शिबू और राहिल की शादी 2011 में हुई थी, लेकिन कुछ महीनों से दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए थे। आरोपी को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी और से संबंध है, इसी शक ने उसकी सोच पर ऐसा पर्दा डाला कि उसने खुद अपनी पत्नी की जान ले ली।
सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि आरोपी शिबू ने शक के चलते यह कदम उठाया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।