रांची न्यूज डेस्क: रांची का कर्बला चौक दुर्गा पूजा समिति मुस्लिम बहुल इलाके में भाईचारे का संदेश दे रही है। 1956 से यह पूजा लगातार आयोजित हो रही है और इसमें हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग संरक्षक और सक्रिय सदस्य हैं।
समिति के मुस्लिम संरक्षक अफरोज आलम कहते हैं कि देश में नफरत फैलाने वालों को कर्बला चौक आकर देखना चाहिए। यहां दुर्गा पूजा पूरी श्रद्धा और शांति के साथ होती है, और मुस्लिम भाई-बहन हर तैयारी में बराबरी से सहयोग करते हैं। मंदिर परिसर में मुस्लिम महिलाएं और बच्चे भी पूजा में शामिल होते हैं।
हिंदू संरक्षक यादवजी का कहना है कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के बावजूद पूजा के दौरान कभी कोई परेशानी नहीं हुई। पूजा की हर तैयारी से लेकर देवी प्रतिमा के स्वागत और प्रसाद वितरण तक दोनों समुदाय मिलकर काम करते हैं।
कर्बला चौक की यह परंपरा केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि भारत में आपसी सद्भाव और भाईचारे का उदाहरण पेश करती है। यह दर्शाती है कि धर्म अलग करने का नहीं, बल्कि जोड़ने का माध्यम है।