रांची न्यूज डेस्क: झारखंड के खूंटी में सोने की खदान मिलने की संभावना जताई जा रही है। हाल ही में झारखंड सरकार द्वारा बनाई गई कंपनी, झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेईएमसीएल), खूंटी के उलीहुरांग क्षेत्र में सोने की खदान की खोज कर रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, जल्द ही इस क्षेत्र में सोने की खदान मिल सकती है।
अगले दो से तीन महीनों में इस खोज को पूरा कर लिया जाएगा और फिर खदान का ब्लॉक तैयार किया जाएगा। इसके बाद सरकार को एक रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिससे नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जा सके और सोने की खदान से सोना निकालने का काम शुरू हो सके।
इसके अलावा, खूंटी के अलावा सरायकेला और रांची जिले के कई इलाकों में भी सोने की खदान की खोज चल रही है। जेईएमसीएल ने इन स्थानों पर भी जांच की है और सैंपल की परीक्षण प्रक्रिया चल रही है, जिससे यह पता चल सकेगा कि इन क्षेत्रों में कितनी मात्रा में सोना मौजूद है।