रांची न्यूज डेस्क: रांची रेलमंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को स्टेशनों पर विशेष सफाई अभियान और निरीक्षण चलाया गया। यह अभियान 31 अक्तूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान रेलवे अधिकारी स्टेशन परिसर में मौजूद कैंटीन और फूड स्टॉलों की स्वच्छता की बारीकी से जांच कर रहे हैं ताकि यात्रियों को साफ-सुथरा माहौल मिल सके।
निरीक्षण में खास ध्यान इस बात पर दिया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म पर स्थित फूड स्टॉल और कैंटीन कितनी स्वच्छ हैं। बर्तनों की सफाई, कचरे के निस्तारण और खाने की गुणवत्ता को परखा जा रहा है। जहां खामियां मिलीं, वहां स्टॉलधारकों को चेतावनी दी गई है कि वे तुरंत सुधार करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे अधिकारियों ने साफ कहा कि यात्रियों के स्वास्थ्य और सुविधा से कोई समझौता नहीं होगा। इसीलिए सभी विक्रेताओं को गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कचरे का सही प्रबंधन हो सके।
अभियान का मकसद रेलवे स्टेशनों को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और यात्री-हितैषी बनाना है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के नियमित निरीक्षण से न सिर्फ स्टेशन की सफाई व्यवस्था सुधरेगी बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।