रांची न्यूज डेस्क: रांची स्टेशन पर मंगलवार रात आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान 133 बोतल अवैध शराब बरामद की। यह कार्रवाई मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर की गई। चेकिंग के दौरान आरपीएफ की टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को एस्केलेटर के पास तीन बैग के साथ बैठे देखा। तलाशी लेने पर उन बैग्स में बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें पाई गईं।
पकड़े गए आरोपियों में एक उत्तर प्रदेश का निवासी अवधेश कुमार और दूसरा डोरंडा का निवासी शनि तिग्गा है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे रांची से शराब की बोतलें खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने जा रहे थे। शराब के कोई वैध कागजात भी आरोपियों के पास नहीं थे, जिससे उनका अपराध साबित हो गया।
आरपीएफ ने जब्ती सूची तैयार की और मामले को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया। जब्त की गई शराब की कीमत 43 हजार रुपये बताई गई। इस अभियान में आरपीएफ की टीम के निरीक्षक शिशुपाल कुमार, कांस्टेबल आरके सिंह, हेमंत, प्रदीप और डीके जीतरवाल शामिल थे।