रांची न्यूज डेस्क: रांची में बीते कुछ समय से दर्जनों फ्लैटों में हो रही चोरी की घटनाओं के पीछे सक्रिय पारदी गैंग के तीन शातिर चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। ये गैंग मध्यप्रदेश के गुना जिले से ताल्लुक रखता है और लंबे समय से राजधानी में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस को इनके पास से गुलेल समेत कई ऐसे औजार भी मिले हैं, जो चोरी के लिए खास तौर से बनाए गए थे। इतना ही नहीं, आरोपियों की निशानदेही पर रामगढ़ के जेके ज्वेलर्स से करीब 71 ग्राम पिघला हुआ सोना भी बरामद किया गया है, जिसे चोर वहां बेचते थे।
इस गैंग का नेटवर्क बेहद सुनियोजित था और इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। ये दिन में अलग-अलग मोहल्लों और अपार्टमेंट्स में जाकर रेकी करते थे। खास बात ये कि रेकी के लिए ये चुपके से गुलेल का इस्तेमाल करते थे, जिससे किसी को शक न हो। गैंग के सदस्य महिलाओं को साथ लेकर बंद फ्लैटों की जानकारी इकट्ठा करते और फिर मौके का फायदा उठाकर उन फ्लैटों में चोरी कर लेते। इनके पास मौजूद खास औजारों की मदद से ये कुछ ही मिनटों में ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दे देते थे।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता के मुताबिक, ये गैंग बीते एक साल से रांची में सक्रिय था और खासतौर पर केवल नकदी और कीमती गहनों की चोरी करता था। चोरी के बाद ये गहने सीधे रामगढ़ के जेके ज्वेलर्स में बेच देते थे, जहां से बरामदगी भी हुई है। पुलिस को फिलहाल इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश है। इस गैंग ने हाल ही में सदर थाना क्षेत्र के कुलेश ओहदार के घर को भी निशाना बनाया था।