रांची न्यूज डेस्क: अलकायदा का नाम सुनते ही लोग दहशत में आ जाते हैं। यह आतंकी संगठन खतरनाक मंसूबों के लिए जाना जाता है, लेकिन अब यह झारखंड से देश में आतंक फैलाने की योजना बना रहा था। इस साजिश का मास्टरमाइंड तिहाड़ जेल में बंद अब्दुल रहमान कटकी है। कटकी के बाद संगठन में दूसरा सबसे बड़ा नाम रांची का डॉक्टर इश्तियाक है, जिसे हाल ही में एटीएस ने गिरफ्तार किया। इस खुलासे ने सभी को चौंका दिया है।
डॉक्टर इश्तियाक के खिलाफ अब दिल्ली के पटियाला कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल की गई है, जिसमें बताया गया है कि वह कैसे झारखंड में अलकायदा का मॉडल बनाकर आतंकियों को ट्रेनिंग देने की तैयारी कर रहा था। इश्तियाक का ओहदा इतना बड़ा था कि वह सीधे पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से संपर्क कर रहा था और वहां से निर्देश प्राप्त कर रहा था। उसने राजस्थान में पहला ट्रेनिंग कैम्प भी स्थापित किया और इसमें पैसे भी खुद लगाए। अब इस मामले की सुनवाई 24 फरवरी को पटियाला कोर्ट में होगी।
डॉक्टर इश्तियाक और उसके आठ साथी 22 अगस्त को रांची से गिरफ्तार किए गए थे। इन आठ में से कई लोग ट्रेनिंग ले रहे थे और कुछ ट्रेनिंग लेने के लिए इंतजार कर रहे थे। इश्तियाक इन सभी को जिहाद के लिए उकसा रहा था। पाकिस्तान से उसे निर्देश मिले थे कि भारत में एक बड़ी फौज तैयार की जाए और देश में 'खिलाफत' की घोषणा की जाए, यानी इस्लामिक कानून के तहत देश चलाया जाए।
गिरफ्तारी के दौरान डॉक्टर और उसके साथियों के पास से AK-47, हैंड ग्रेनेड और कारतूस जैसे घातक हथियार मिले थे। इन हथियारों से बड़ी आतंकी वारदातों की योजना बनाई जा रही थी। दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में बम ब्लास्ट और आतंकवादी हमले की योजना बनाई जा रही थी। इस मामले में 24 फरवरी को पटियाला कोर्ट में सुनवाई होगी, जिसमें इन आतंकियों की साजिश और आगे की कार्रवाई का फैसला किया जाएगा।