रांची न्यूज डेस्क: झारखंड के चाईबासा जिले में एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट की घटना सामने आई है। जराइकेला थाना क्षेत्र के बलिबा में हुए इस विस्फोट में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट साईं समेत तीन जवान घायल हो गए। यह धमाका उस समय हुआ जब सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। झारखंड पुलिस मुख्यालय के अनुसार, सभी घायलों को तुरंत एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ की 197 बटालियन और कोबरा जवानों की एक टीम बम निरोधक दस्ते के साथ बलिबा के जंगलों में आईईडी साफ करने के अभियान पर निकली थी। इस इलाके में नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर आईईडी बिछा रखी थी, जिसे निष्क्रिय करने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान एक विस्फोट हो गया, जिसमें जवान घायल हो गए। यह घटना ऐसे समय हुई जब झारखंड पुलिस के डीजीपी राज्य के दौरे पर थे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
चाईबासा और आसपास के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। सुरक्षा बल एक करोड़ के इनामी नक्सली 'एनल' की तलाश में लगातार अभियान चला रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इलाके में नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई शुरू की थी। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और नक्सलियों के ठिकानों की खोजबीन जारी है।