रांची न्यूज डेस्क: रांची के बरियातू रोड पर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सेंट्रल अकादमी स्कूल के पास कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गंभीर रूप से घायल विपिन को तत्काल मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे हुई, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, विपिन मिश्रा बरियातू थाना क्षेत्र के गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पास स्थित एक गली से बाहर निकल रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही विपिन जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और जांच शुरू की।
हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए, लेकिन पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। फिलहाल इस हमले के पीछे किस गिरोह का हाथ है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।