रांची न्यूज डेस्क: रांची के बीआईटी ओपी क्षेत्र की वास्तु विहार कॉलोनी में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। कॉलोनी निवासी चंद्र मोहन गिरी अपने परिवार के साथ 10 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए बाहर गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर में घुसकर करीब पांच लाख रुपये के गहने और एक लाख रुपये नकद उड़ा लिए। चंद्र मोहन गिरी ने बताया कि उन्होंने घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, जिसे वे अपने मोबाइल से मॉनिटर कर सकते थे। लेकिन बुधवार सुबह अचानक कैमरों की लाइव फीड बंद हो गई, जिससे उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत अपने परिचित को घर भेजा, जहां चोरी की पुष्टि हुई। पड़ोसियों ने बताया कि चोरों ने पूरे घर को तहस-नहस कर दिया और अलमारियों के ताले तोड़कर कीमती सामान चुरा ले गए।
चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें तीन नकाबपोश चोर घर में घुसते नजर आए। हालांकि, चोरों ने बड़ी चालाकी से घर के अंदर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों और डीवीआर को भी अपने साथ ले लिया। वे सिर्फ बाहर लगे कैमरों को निकाल नहीं पाए, जिसमें उनकी तस्वीरें रिकॉर्ड हो गईं। फुटेज में दिख रहा है कि चोर सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे और बड़े आराम से ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने में जुटी है।
रांची में नकाबपोश चोरों का एक गिरोह काफी सक्रिय हो गया है, जो हाल के दिनों में एक दर्जन से ज्यादा घरों को निशाना बना चुका है। इसके बावजूद पुलिस अब तक इन चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है, जिससे ये गिरोह लगातार नए अपराध कर रहा है। बीआईटी ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि चंद्र मोहन गिरी के लौटने के बाद चोरी हुए सामान की पूरी जानकारी मिल सकेगी। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच जारी है, और जल्द ही चोरों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।