रांची न्यूज डेस्क: हिंदपीढ़ी भट्टी चौक के पास साहिल गद्दी उर्फ कुरकुरे की हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मो फैजान अहमद उर्फ लोढ़ा और अतर तौहिद शामिल हैं, जो हिंदपीढ़ी के ही निवासी हैं।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के अनुसार, दस अगस्त को अपराधियों ने साहिल गद्दी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने असलम के बैंक्वेट हॉल और मो अरमान के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की थी। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों ने हत्यारों को संरक्षण प्रदान किया था।
पुलिस ने अब तक हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अरमान समेत कुल आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।