रांची न्यूज डेस्क: तमाड़ थाना क्षेत्र के भुरसुडीह जंगल में 13 सितंबर को मिले सिरकटे शव की गुत्थी पुलिस ने हल कर ली है। मृतक की पहचान भुरसुडीह निवासी सुरेश स्वांसी के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या में शामिल जगदीश स्वांसी और हरि मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी पुरन कुमार स्वांसी अभी फरार है।
जांच में सामने आया कि हत्या की पृष्ठभूमि जमीन विवाद की पुरानी रंजिश थी। मृतक के पिता एतवा स्वांसी की शिकायत पर थाना तमाड़ में FIR दर्ज की गई। आरोपी और मृतक के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
पुलिस की छापेमारी में हत्या में प्रयुक्त दावली और फरसा बरामद किए गए। साथ ही घटनास्थल से मृतक का एंड्रॉयड फोन और आरोपी जगदीश स्वांसी का कीपैड फोन भी जब्त किया गया।
तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी और अवर निरीक्षक निमाई सोरेन के नेतृत्व में पुलिस लगातार तीसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।