रांची न्यूज डेस्क: रांची के ठाकुरगांव थाना प्रभारी सिद्धांत एक बार फिर विवादों में हैं। रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले कुंदन कुमार साहू ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कुंदन ने कहा कि गुरुवार रात वह एक पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे, जब तिलता चौक के पास सिद्धांत और उनके साथी, जो शराब के नशे में थे, रास्ता रोके खड़े थे। जब कुंदन ने उन्हें रास्ता हटाने को कहा, तो सिद्धांत गुस्से में आ गए और खुद को 'बॉस' बताते हुए रिवॉल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। कुंदन का दावा है कि उसके बाद उसे बेल्ट से पीटा गया और उसके दोस्तों को भी बुरी तरह मारा गया।
कुंदन ने बताया कि जब वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे, तो सिद्धांत और उनके सहयोगियों ने उनका पीछा किया और कुडू के पास उनके वाहन को रोक लिया। वहां फिर से मारपीट हुई और उनके मित्र अभिनव गौतम सिंह उर्फ चीकू को जबरन एक टाटा हैरियर गाड़ी में बिठाकर उठा लिया गया। फिलहाल अभिनव कहां है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। कुंदन को आशंका है कि पुलिस अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग करके उन्हें जान से मार सकते हैं।
इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत कुंदन ने वरीय पुलिस अधीक्षक से ऑनलाइन माध्यम से की है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 249941 है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ठाकुरगांव थाना प्रभारी निजी रंजिश में यह सब कर रहे हैं और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। फिलहाल पुलिस विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मामला बेहद गंभीर होता जा रहा है।
स्थानीय स्तर पर इस घटना को लेकर काफी चर्चा है। लोगों का मानना है कि अगर एक आम नागरिक की शिकायत में इतनी गंभीर बातें सामने आई हैं, तो इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अगर पुलिस अधिकारी ही कानून को ताक पर रखेंगे, तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?