रांची न्यूज डेस्क: 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के तहत अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोरहाबादी में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री और एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। भजंत्री ने खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा खेलकूद को बढ़ावा देने के प्रयास लगातार जारी हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन प्राथमिक चरण के मुकाबले हुए। हाइजंप में झारखंड के जमदार केरई फाइनल में पहुँच गए, वहीं 100 मीटर दौड़ में अंकित कुमार सिंह और उपेंद्र कुमार सेमीफाइनल में पहुंचे। रविवार को विभिन्न स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले होंगे, जो दर्शकों के लिए रोमांचक पल लेकर आएंगे।
उद्घाटन समारोह में झारखंड की लोक कला का भी आयोजन किया गया, जिसमें मांदर और नगाड़े की धुनों ने समां बांध दिया। कलाकारों ने “मिले सुर मेरा तुम्हारा...” गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके अलावा, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पटमदा की छात्राओं के पाइपर बैंड दल ने भी शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।