किडनी खराब होने पर नाखून देते हैं संकेत! पहचानें 6 शुरुआती लक्षण
Source:
किडनी की गंभीर बीमारी में नाखून का रंग दो हिस्सों में बंटा हुआ दिख सकता है। नाखून का निचला हिस्सा सफेद (White) और ऊपरी हिस्सा लाल या गुलाबी (Pink/Red) दिखाई देता है। इसे 'लिंडसे के नाखून' (Lindsay's Nails) कहते हैं।
Source:
जब किडनी रक्त को ठीक से फिल्टर नहीं कर पाती और शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा होते हैं, तो नाखून पतले, पीले या बहुत अधिक सफेद (चॉक जैसे) दिखाई दे सकते हैं। यह एनीमिया (खून की कमी) के कारण भी होता है, जो किडनी रोग में आम है।
Source:
किडनी का एक महत्वपूर्ण काम रक्त बनाने वाले हॉर्मोन (एरिथ्रोपोइटिन) का उत्पादन करना है। किडनी खराब होने पर यह हॉर्मोन कम बनता है, जिससे शरीर में खून की कमी (एनीमिया) होती है और आपको लगातार थकान और कमजोरी महसूस होती है।
Source:
किडनी का मुख्य कार्य शरीर से अतिरिक्त तरल और सोडियम को बाहर निकालना है। जब किडनी काम करना धीमा कर देती है, तो यह अतिरिक्त तरल शरीर में जमा हो जाता है, जिससे पैरों, टखनों और आँखों के नीचे (चेहरे पर) सूजन (Edema) दिखाई देती है।
Source:
फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा होने के कारण थोड़ी सी मेहनत पर भी सांस फूलने लगती है। साथ ही, बार-बार पेशाब आना (विशेषकर रात में) या पेशाब में झाग/खून आना भी किडनी खराब होने के शुरुआती संकेत हो सकते हैं।
Source:
Thanks For Reading!
घर में इन जगहों पर रखें कौड़ी, धन से भर जाएगी झोली
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/dharma/घर-में-इन-जगहों-पर-रखें-कौड़ी -धन-से-भर-जाएगी-झोली/367