शारदीय नवरात्रि 2025 में कब करें कन्या पूजन? नोट करें सही डेट
Source:
वैसे तो शारदीय नवरात्रि में कभी भी कन्या पूजन किया जा सकता है लेकिन अष्टमी और नवमी तिथि इसके लिए श्रेष्ठ मानी गई है। इन तिथियों पर किया गया कन्या पूजन शुभ होता है।
Source:
पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि 2025 की अष्टमी तिथि जिसे महाष्टमी भी कहते हैं, 30 सितंबर, मंगलवार को रहेगी। ये तिथि कन्या पूजन के लिए बहुत ही शुभ मानी गई है
Source:
पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि 2025 की नवमी तिथि 1 अक्टूबर, बुधवार को रहेगी। ये नवरात्रि का अंतिम दिन होता है। इस दिन भी कन्या पूजन विशेष रूप से किया जाता है।
Source:
धर्म ग्रंथों के अनुसार, 2 से 10 वर्ष तक की कन्याएं माता का स्वरूप होती हैं। इसलिए नवरात्रि के दौरान देवी के रूप में ही कन्याओं की पूजा की जाती है, जिससे शुभ फल मिलते हैं।
Source:
जहां पर भी नवरात्रि के दौरान माता की प्रतिमा स्थापित की जाती है, वहां कन्या पूजन करवाना जरूरी माना गया है। बिना कन्या पूजन के माता की स्थापना-पूजन का पूरा फल नहीं मिलता
Source:
Thanks For Reading!
चेहरे पर जमी गंदगी को निकालने के लिए दही के साथ मिलाकर लगाएं ये चीज़...खिल उठेगा चेहरा
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/knowledge/चेहरे-पर-जमी-गंदगी-को-निकालने-के-लिए-दही-के-साथ-मिलाकर-लगाएं-ये-चीज़खिल-उठेगा-चेहरा/61