रांची न्यूज डेस्क: रांची के पुंदाग इलाके में सीमेंट-छड़ कारोबारी राधेश्याम साहू पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें दो रांची के नामी बिल्डर और जमीन कारोबारी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी से पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि दूसरी तरफ हमलावरों की तलाश में आसपास के जिलों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पीड़ित कारोबारी के बेटे सज्जन कुमार ने नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने दो लोगों — पुरुषोत्तम कुमार और शशि शेखर — के नाम स्पष्ट रूप से बताए हैं। सज्जन का कहना है कि उनके पिता का इन दोनों के साथ लगभग ढाई एकड़ जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जो इस समय कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस को शक है कि इसी विवाद ने इस गोलीकांड का रूप ले लिया।
सज्जन कुमार ने पुलिस को यह भी बताया कि करीब दो महीने पहले पटना निवासी शशि शेखर ने उनके पिता को धमकी दी थी कि अगर जमीन विवाद जल्द नहीं सुलझा तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। शुक्रवार को हुई फायरिंग के वक्त राधेश्याम साहू के स्टाफ मेंबर — संजय सिन्हा, नागेंद्र दुबे और सोमरा उरांव — मौके पर मौजूद थे और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।
फिलहाल रांची पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल केस के खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। आसपास के जिलों में तलाशी अभियान जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर मामले का पूरा पर्दाफाश किया जाएगा।