रांची न्यूज डेस्क: रांची के बरियातु इलाके में एक सेवानिवृत्त कोयला कंपनी अधिकारी को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। 10 से 20 दिसंबर 2024 के बीच साइबर अपराधियों ने अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट में रखकर 2.27 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने खुद को ट्राई का अधिकारी बताते हुए फर्जी आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
मामला 10 दिसंबर को शुरू हुआ, जब सेवानिवृत्त अधिकारी को अभिराज शुक्ला नामक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को ट्राई का अधिकारी बताया और अवैध विज्ञापन और भ्रामक संदेश भेजने का आरोप लगाते हुए डराया। ठगों ने वीडियो कॉल के जरिए दबाव बनाकर 8 बार में विभिन्न बैंक खातों में 2.27 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
अधिकारी ने बताया कि ठगी के कारण उनकी पूरी बचत खत्म हो गई। घटना का पता लगने पर उन्होंने तुरंत सीआईडी के साइबर थाने और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और साइबर पुलिस जांच में जुट गई है।
इस घटना ने साइबर सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। पुलिस ने लोगों को अनजान कॉल्स और संदिग्ध वीडियो कॉल्स से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही, ऐसे मामलों की तुरंत रिपोर्ट करने को कहा है ताकि ठगी की घटनाओं को रोका जा सके।